बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में बोनस संबंधित मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मंडल बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के ईकाई प्रमुख से बोनस की मांग

बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में बोनस संबंधित मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मंडल बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के ईकाई प्रमुख से बोनस की मांग

बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में बोनस संबंधित मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मंडल बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के ईकाई प्रमुख से बोनस की मांग
बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में बोनस संबंधित मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मंडल बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के ईकाई प्रमुख से बोनस की मांग को लेकर कल दिनांक 02/08/25 को दोपहर तीन बजे से प्रबंधक द्वारा बोनस देने से इंकार करने के कारण रात भर उनके आफिस में बैठे हुए हैं प्रबंधक द्वारा रात में श्रमिक प्रतिनिधियों को भोजन पानी भी नहीं दिया गया जिसके कारण श्रमिकों का प्रतिनिधि मंडल भूखे ही बोनस की मांग को लेकर डटे हुए हैं।
यहां यह बताना जरूरी है कि जुलाई माह से स्टाप आफिसर लोगों के वेतन में पद अनुसार चालीस हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से वृद्धि किया गया है और इनके बोनस में भी बीस हजार रुपए तक वृद्धि हुआ है लेकिन श्रमिकों को तो प्रबंधक द्वारा जो प्रतिवर्ष बोनस दिया जाता है उसी को देने से इंकार किया जा रहा है बोनस के भरोसे ही श्रमिक अपने बच्चों के स्कूल कालेज फीस जमा करता है।
युनियन प्रतिनिधि मंडल में 
     नरेंद्र यादव पावन ठाकुर कमलेश वर्मा सत्येन्द्र सोनी हरिशंकर वर्मा राजेश वर्मा छत्रधारी संजय सेन डोरे लाल जितेन्द्र वर्मा भोजराम पाल रोम दास संजय वर्मा ओम प्रकाश साल्वा कामेश प्रसाद रतन यदु महेश्वर राय गोविंद बंजारे संदीप सिंह लोकनाथ सहित और भी युनियन प्रतिनिधि प्रबंधक के आफिस में बैठे हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3