*सड़क हादसों को रोकने के लिए मवेशियों को सड़क से हटाना जरूरी - डॉ. प्रतीक उमरे*

*सड़क हादसों को रोकने के लिए मवेशियों को सड़क से हटाना जरूरी - डॉ. प्रतीक उमरे*

*सड़क हादसों को रोकने के लिए मवेशियों को सड़क से हटाना जरूरी - डॉ. प्रतीक उमरे*
*सड़क हादसों को रोकने के लिए मवेशियों को सड़क से हटाना जरूरी - डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर अभिजित सिंह से शहर में मवेशियों के कारण बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने जिला प्रशासन से तत्काल उचित पहल करने की मांग किया है।उन्होंने कहा कि दुर्ग शहर के मुख्य सहित अंदरूनी मार्गों में आवारा मवेशियों के जमावड़ेे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।रात के दौरान इससे लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है।दुर्घटनाओं में आम लोगों के साथ-साथ सड़कों पर बैठे मवेशियों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।वाहनों की लाइट में ज्यादा दूर नही दिखने के कारण वाहन धारक सड़कों पर पसरे मवेशियों से टकरा रहे है,गली-मोहल्लों सहित शहर के मुख्य मार्गों पर भी मवेशियों का जमघट देखा जा सकता है।पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है।सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं।इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं।मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होते देर नहीं लगती।सड़क हादसों को रोकने के लिए मवेशियों को सड़क से हटाना जरूरी है।शहर में चरनोई भूमि न के बराबर बची है।जिसके चलते मवेशी इधर उधर भटकने को मजबूर है आने वाले दिनों में यदि मवेशियों की वजह से बड़ी दुर्घटनाएं घटित होने लगे ऐसी संभावना से इंकार नही किया जा सकता।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि यह केवल सड़क सुरक्षा का मुद्दा नहीं है,बल्कि यह मवेशियों की सुरक्षा और शहरवासियों के जीवन की रक्षा का भी प्रश्न है।जिला प्रशासन को इस दिशा में त्वरित और कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और शहर का आवागमन सुचारू हो सके।

भवदीय 
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन 
नगर निगम दुर्ग।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3