*मोहरेंगा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं आकलन शिविर*
खरोरा समग्र शिक्षा विकास खंड तिल्दा के तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं आकलन शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा में प्रातः 10:00 से 4:00 तक आयोजित हुआ जिसमें जिला चिकित्सालय पंडरी के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी गण एवं चिरायु की टीम उपस्थित होकर विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए कक्षा 1 से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 21 प्रकार की दिव्यांगता के आधार पर आकलन किया गया। आकलन शिविर में उपस्थित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उपकरण भी प्रदान किए गए। जांच कर जिला अस्पताल के लिए रीफर भी किया गया। सामान्य समस्या से ग्रस्त बच्चों को दवाई का वितरण किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल से नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपम धनंजय, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार साहू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एन. पटेल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश शुक्ला, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशवंत सारथी, साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर ममता गोस्वामी डी.आर.ओ. श्रीमती अनुराधा द्विवेदी समाज कल्याण विभाग से अभिलाष वर्मा व चिरायु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से डॉ पंकज तिवारी ए. एम.ओ., छगनलाल साहू, श्रीमती आरती सेन, सुश्री कमला साहू, श्रीमती रेणुका ठाकुर व नेत्र सहायक अशोक साहू प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बंगोली ने उक्त शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान किये। इस शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. दास एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वय संतोष कुमार शर्मा ने योगेश्वर धीवर एवं झरना धीवर को यू डी आई डी कार्ड एवं दिव्यंगता प्रमाण पत्र प्रदान किये। शिविर में ही लक्ष्मी नवरंगे, दीक्षा साहू देवेश रात्रे, यशोदा निषाद, तेजेस्वनी निषाद, माधुरी वर्मा लक्की एवं इषिता निषाद को लो विजन किट टी एल एम किट एवं श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस शिविर मे विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चे निम्नानुसार सम्मिलित हुए जिनमे मानसिक रोग के 12 बच्चे, अस्थि बाधित 16, श्रवण बाधित 5, सिकल सेल 3, दृष्टि बाधित 3, अल्प दृष्टि बाधित 20, स्पीच 3, बहु दिव्यांग 14 एवं अन्य रोग के 11 बच्चे इस तरह कुल 87 बच्चे सम्मिलित हुए।
विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य एवं आकलन शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में संकुल प्राचार्य श्री अरविंद केरकेट्टा बी.आर.पी. श्रीमती सुविधा सिंह, स्पेशल एजुकेटर सुश्री दिलेश्वरी यादव, फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रेरणा यादव सी.डब्लू.एस. एन. विकासखंड नोडल हिमांचल चौबे. संकुल मोहरेंगा समन्वयक नेमचंद धीवर, अटेंडर चंद्रकांत वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में पंजीयन, बैठक व्यवस्था, डॉक्टर के सहयोग एवं भोजन जलपान व्यवस्था आदि कार्यों में संकुल समन्वयक कौशल वर्मा, कमलेश वर्मा, योगेश साहू, कांत कन्नौजे, हेमंत वर्मा कमल सिंह मांडवी, शा.उ. माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय मोहरेंगा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं अहम भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के बच्चों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में दिव्यांग बच्चों को लेकर विद्यालय के अन्य विद्यालय से आए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समन्वयकों ने भी अपनी उपस्थिति इस शिविर में प्रदान किये। जिसमें प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक राकेश वर्मा, विनोद वर्मा भोलाराम वर्मा, शिक्षक गण अरविंद पुष्पकर, युधिष्ठिर बुड़ेक, जितेंद्र बंजारे, श्रीमती भुवनेश्वरी वर्मा आदि ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर