*करौली शंकर महादेव के जन्मदिन पर भक्तों ने अस्पताल में फल वितरण किया*
*दिनांक 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार* को करौली शंकर महादेवधाम कानपुर के शिष्यों ने परम पूज्य गुरुदेव *श्री करौली शंकर महादेव के 61 वें जन्म दिवस* पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ दल्ली राजहरा के शहीद हॉस्पिटल, ज्योति हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, जन स्वास्थ्य केंद्र, और आरोग्य हॉस्पिटल दल्ली में सभी मरीजों को फल वितरित किया. परम पूज्य गुरुदेव श्री करौली शंकर महादेव के जन्मोत्सव को इस स्मरणीय बनाने और उनके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भक्तों ने कष्ट से पीड़ित अस्पताल में भर्ती मरीज को फल प्रदान कर उनके पीड़ा को कम करने का प्रयास किया गुरुदेव की इच्छा है भारत के साथ- साथ संपूर्ण विश्व के मनुष्य रोग, शोक, कष्ट और भय मुक्त हो. प्रत्येक मनुष्य स्वस्थ रहे, सह अस्तितत्व को स्वीकार कर सभी के साथ आत्मीयता का भाव रखकर जीवन यात्रा में आगे बढ़ता रहे इन्हीं उद्देश्यों को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शंकर सेना के अंतर्गत बालोद जिला के शंकर सेना अध्यक्ष श्री विजय मगेंद्र और उपाध्यक्ष श्री विजय साहू, संरक्षक श्री राजेंद्र साहू ,श्री ध्रुव कुमार साहू, सोशल मीडिया प्रभारी श्री भुनेश्वर विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार साहू, कार्यकरिणी सदस्य चूड़ामणी साहू, रामेश्वर साहू, वीरेंद्र कुमार देशमुख, फगन साहू, हरीश, प्रवीण,अनूप कुमार, लक्षित, हरषुल एवं महिला प्रभारी श्रीमती हेमलता साहू, ओम कुमारी साहू, संतोषी साहू, रमा मानिकपुरी, पूजा, माया साहू, मिथलेश, मोना, सहित अन्य सदस्य भी इस फल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया इसके अलावा संध्या 5:00 बजे परम पूज्य गुरुदेव श्री करौली शंकर महादेव के जन्मोत्सव के अवसर पर संध्या भजन एवं संध्या आरती का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया संध्या भजन कार्यक्रम में भक्तों और शिष्यों ने माता कामाख्या एवं परम पूज्य गुरुदेव श्री राधा रमण मिश्र व माता महाकाली की आरती तथा परम पूज्य करौली शंकर महादेव के भजन गाकर गुरुदेव के नाम पर केक काटकर जन्मोत्सव में नाचते गाते झूमते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया l *इसके साथ ही दिनांक 17.08.2025 रविवार को दल्ली राजहरा में ही छत्तीसगढ़ शंकर सेना प्रमुख श्री विवेक रमण (रायगढ़) के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला स्तरीय वृहत्त रुद्राभिषेक व भजन संध्या एवं आरती का बड़ा कार्यक्रम गायत्री मन्दिर परिसर में आयोजित करने की घोषणा की गई l* समस्त नगर वासियों को विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा सूचित