*ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा*
खरोरा
ग्राम मल्दी (जिला बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़) में 17 अगस्त 2025, रविवार को विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम इकाई एवं आदिवासी गोंड समाज के संयुक्त तत्वाधान में मावली चौक पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री भोलाराम वर्मा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा) और अध्यक्षता करेंगी श्रीमती भारती राकेश वर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत मल्दी)। विशेष अतिथि के रूप में श्री दौलत कुंजम (अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज टोनाटार चक)
नंद कुमार ध्रुव छत्तीसगढ़ रेंजर रिटायर्ड अधिकारी एवं रमेश कुमार ध्रुव राय पंच और संग के संगवारी लोक कला मंच
सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के लोक कलाकार लीलूराम मरावी ने जानकारी दी कि विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन 1954 से संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के बाद निरंतर किया जा रहा है। आदिवासी समाज जल, जमीन और जंगल के रक्षक रहे हैं और अपनी संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी संरक्षित करते आए हैं।
इस अवसर पर “एक तीर एक कमान, सर्व आदिवासी एक समान” के नारे के साथ आदिवासी समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाने का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम में रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें ग्राम कारी, लवन, बलौदाबाजार की संगवारी टीम अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी।
आयोजन समिति ने जिले और क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज एवं सर्व समाज के नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर