*बेमेतरा:- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा.पूर्व मा.शाला परपोड़ा में जनपद सदस्य नीरज सिंह राजपूत ने उपसरपंच श्री मालिक राम साहू जी व ग्राम बैगा बहल निषाद जी के साथ ध्वजारोहण किया*

*बेमेतरा:- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा.पूर्व मा.शाला परपोड़ा में जनपद सदस्य नीरज सिंह राजपूत ने उपसरपंच श्री मालिक राम साहू जी व ग्राम बैगा बहल निषाद जी के साथ ध्वजारोहण किया*

*बेमेतरा:- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा.पूर्व मा.शाला परपोड़ा में जनपद सदस्य नीरज सिंह राजपूत ने उपसरपंच श्री मालिक राम साहू जी व ग्राम बैगा बहल निषाद जी के साथ ध्वजारोहण किया*
*बेमेतरा:- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा.पूर्व मा.शाला परपोड़ा में जनपद सदस्य नीरज सिंह राजपूत ने उपसरपंच श्री मालिक राम साहू जी व ग्राम बैगा बहल निषाद जी के साथ ध्वजारोहण किया*
*मेघू राणा बेमेतरा*।79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा.पूर्व मा.शाला परपोड़ा में जनपद सदस्य नीरज सिंह राजपूत ने उपसरपंच श्री मालिक राम साहू जी व ग्राम बैगा बहल निषाद जी के साथ ध्वजारोहण किया।
साथ ही सभी केंद्र के स्कूली बच्चो के साथ ग्राम में रैली के माध्यम से भारत माता तिरंगा झंडा छत्तीसगढ़ महतारी की जय वंदे मातरम जय जवान जय किसान स्वन्त्रता दिवस अमर रहे नारो के साथ शा.प्राथमिक स्कूल नयापारा परपोड़ा अध्यक्ष शाला विकास समिति श्री नरेश साहू जी,आंगनबाड़ी केंद्र सरपंच श्री डॉ फत्ते लाल साहू जी,बजरंग चौक श्री हेमू साहू,नारायण साहू राममंदिर चौक ,तिरंगा चौक,शीतला चौक श्रीमती रत्ना ग्राम पंचायत परपोड़ा सरपंच श्री फत्ते लाल साहू जी व चन्द्रशेखर आजाद शा.उ.मा.विधालय परपोड़ा में श्री बहल निषाद जी,श्री हेमू साहू जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

नीरज सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वंतत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा ये दिन सिर्फ तिरंगा फहराने और मिठाई बांटने का नही है बल्कि उन स्वंत्रतता सेनानियों को याद करने को है जिन्होंने अपने प्राण की आहुति देकर आजाद भारत के सपने को साकार किया है।मैं आज अतिथि के रूप में आपके सामने खड़ा हूँ लेकिन नागरिक के तौर में मेरा मानना है कि आजादी का मतलब सिर्फ खुले आसमान में सांस लेना नही है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है।हमे आज सोचना चाहिए कि क्या आजादी के इतने सालों बाद भी हमारा देश हर नागरिक को समान अधिकार,अच्छी शिक्षा और सम्मान से जीने का अवसर दे पा रहा है।जब तक हमारे देश का आखिरी व्यक्ति भी विकास से जुड़ नही जाता तब तक हमारी आजादी अधूरी मानी जायेगी।इसलिए युवाओं विद्यार्थियों और समाज के हर जिम्मेदार नागरिक से एक विनम्र अपील करता हु आइए हमसब मिलकर देश को और बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।चाहे वो किसी जरूरतमंद की मदद करना हो,ईमानदारी से अपना काम करना हो या दूसरों को जागरूक करना हो हर छोटा कदम एक बड़ा बदलाव ला सकता है।चलो मिलकर एक ऐसा भारत बनाए जो मजबूत हो सबको साथ लेकर चले और जहाँ हर दिल मे देशभक्ति हो।

इस अवसर पर पंचगण शिक्षकगण, ग्रामीणजन व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3