*कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन*

*कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन*

*कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन*
*कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन*
राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2024 बैच के प्रदेशभर के सभी राज्यपाल पुरस्कृत प्रतिष्ठित लब्धवान शिक्षकवृंदों को सभागार में सम्मान किया गया । यह एक स्वर्णिम पल रहा जिसमें सभी जिलों से आए हुए 40 से अधिक राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों से मेल-जोल मुलाकात एवं खुशी का माहौल रहा। 
हर्षमयी रमणीय वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ..।

*माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ*

छत्तीसगढ़ के जाने माने वर्ष 2013 में स्थापित बहुआयामी प्रतिष्ठित कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलसचिव *सम्माननीय डाँ. संदीप गांधी जी* एवं गोल्ड फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव *कलिंगा की शान एवं गोल्फ की जान* कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्रोणाचार्य *परम श्रद्धेय श्री आर्यवीर आर्य जी पटल* को सुशोभित करने वाले साथ ही साथ समर्पित खिलाड़ी विजय रथ पर पताका फहराने वाले मुख्य अतिथि, एम डी फाउंडेशन सरायपाली छत्तीसगढ़ के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार प्रधान, अन्य विशिष्ट जन रविंद्र, राजशेखर एवं प्रदीप जी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि की उपस्थिति में कलिंगा यूनिवर्सिटी की संस्कृति अनुसार विद्या की देवी मांँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोजेक्टर के माध्यम से बज रहे सु-सस्वर संगीतमय वातावरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
*कलिंगा यूनिवर्सिटी के विकास यात्रा प्रोजेक्टर के माध्यम से... प्रदर्शन*

मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रदेश भर के 40 से अधिक राज्यपाल पुरस्कृत वर्ष 2024 बैच के प्रबुद्ध विद्वतजन शिक्षकों को यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉक्टर संदीप गांधी जी के द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना 2013 से अब तक की विकास यात्रा को प्रोजेक्टर के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान को प्रदर्शन किया गया। 
शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन को सभागार में बैठे हुए शिक्षक साथियों के द्वारा सराहा गया ।

शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने वाले कलिंगा विश्व विद्यालय ने अपनी कार्य योजना की प्रस्तुत कर अपने लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ के शैक्षिक क्रांति के साथ गोल्फ कोर्स के निर्माण और खेल के विकास के लिए कार्य योजना की प्रस्तुति दी।

दुसरे विश्व विद्यालय की तरह कलिंगा विश्व विद्यालय भी समान्य विश्व विद्यालय होगा। मार्केटिंग अधिक होगा। फीस अधिक और सुविधा कम होगी।
कुल सचिव डाँ संदीप गांँधी जी का प्रजेंटेशन देख कर सभी के मन में खुशी का लहर उठने लगे। कलिंगा विश्व विद्यालय कैम्पस में घुम कर सर्वे किया गया। वहाँ की पढ़ाई के बारे में बताया कि नियमित क्लास लगता है और सभी एक्टीविटी अच्छे से कराते हैं हास्टल में भी अनुशासन है बच्चों का ध्यान रखा जाता है। इस तरह एक अच्छा फिडबैक मिला जो सबके लिए एक यादगार व स्वर्णिमपल होगा और कुल सचिव डाँ संदीप गांधी जी के अनुसार लड़कियों को स्कालरशिप दिया जाना एवं आश्रित गाँव को गोद लेकर शैक्षिक और सामाजिक जरूरतों की सहायता करना यकीनन एक नेक कार्य है। 
सामाजिक कार्यकर्ता और मानवीय संवेदना के शिखर पुरुष मुख्य अतिथि आदरणीय आर्यवीर आर्य जी गोल्फ फेडरेशन आफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव ने अपने मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर दिव्यांग मेडम को अच्छा सा वीलचेयर और दिव्यांग बच्ची की पढ़ाई की जरूरत को पूरा करने का वादा करते हुए समर्पित भाव‌ से अपने सहज, सरल व्यवहार निश्छल प्रेम और अपनत्व से सभी को बहुत प्रभावित किया और गोल्फ जैसे खेल की अवधारणा अमीरों का खेल को जन-जन तक आसान पहुँच बनाने का जो कार्य योजना बनाया गया सराहनीय कदम रहा। सामाजिक दायित्व के निर्वहन में आने वाली हर मुश्किल को आसान करने की दुआ दिया गया। ईश्वर आपके मन विचारों को ऐसे रखे और दिल खोल कर मदद करने लायक दानवीर बनाये रखे। 
कलिंगा युनिवर्सिटी रायपुर के शानदार आतिथ्य, बेहतरीन व्यवस्था और स्नेहिल भाव के साथ आपने हम सभी को अविस्मरणीय पल प्रदान किया गयि, जो सदैव हमारे मानस पटल पर अंकित रहेगा। 

*यह सम्मान प्रदेश भर के लब्धवान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अलंकृत हुए छत्तीसगढ़ के ऊर्जित एवं प्रतिभावान शिक्षक वृंद-*

बालोद जिला से नवरी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक *धर्मेंद्र कुमार श्रवण* व्याख्याता गणित सेजस खलारी, विकास खंड-डौण्डी, डॉ.भरत लाल साहसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोड़ा, विकासखंड डौंडी लोहारा, गरियाबंद जिला से किशोर कुमार निर्मलकर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा, डिगेश्वर कुमार साहू सहायक शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ीटिकरा, विकासखंड-गरियाबंद, बेमेतरा जिला से सुश्री हिम कल्याणी सिन्हा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अकोला, विकासखंड साजा, भुवन लाल साहू, व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल लावातरा, विकासखंड - बेरला, बिलाईगढ़ जिला से सुनीता यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खिचड़ी, धमतरी जिला से ज्योति मगर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरोद, डॉ. आशीष कुमार नायक व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह विकासखण्ड नगरी, जिला बीजापुर से पवन कुमार सिन्हा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोयम, मोहम्मद अकबर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव, विकास खण्ड बकावण्ड,जिला बस्तर, स्वप्निल सिंह पवार पीटीआई जिला पेंड्रा मरवाही, श्रीमती रीता गिरी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माधुरी उइके शिक्षक माध्यमिक शाला नागफनी जिला दंतेवाड़ा, डाँ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रवि शंकर प्राथमिक शाला रायगढ़, श्रीमती श्वेता सोनी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला महुआ पारा खाड़ा, विकासखंड बैकुंठपुर जिला कोरिया, श्रीमती मीरा हिरवानी व्याख्याता सेजस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक -2 जगदलपुर, विकास खण्ड जगदलपुर, जिला बस्तर, श्रीमती लता मानिकपुरी व्याख्याता शासकीय बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी नारायणपुर , जिला-नारायणपुर, 
वसुन्धरा कुर्रे सहायक शिक्षक
शासकीय प्राथमिक शाला- सरईसिंगार विकास खंड -पाली 
जिला-कोरबा, महदीप जंघेल
सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पासलखैरा विकासखण्ड-खैरागढ़
जिला-खैरागढ़ छुईखदान गंडई, अंगद सलामे सहायक शिक्षक 
शासकीय प्राथमिक शाला मुंजाल 
विकास खंड - मानपुर जिला - मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जयमाला प्रधान पाठक जनपद प्राथमिक शाला गोलागुड़ा विकासखंड–सुकमा 
जिला–सुकमा हपका मुत्ता 
प्रधान पाठक बालक आश्रम कुड़मेलपारा विकासखंड–सुकमा , जिला–सुकमा, जय प्रकाश साहू व्याख्याता(गणित) शा.उच्च.माध्य .विद्या .सिंघोला, 
राजनांदगांव, डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला विकासखण्ड-रायगढ़,
जिला-रायगढ़, पूनम सिंह साहू 
व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरजरा  
विकासखण्ड बिलाईगढ़
जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़, जितेन्द्र गेंदले प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गोइंद्रा
विकास खण्ड पथरिया जिला मुंगेली, हपका मुत्ता प्रधान पाठक बालक आश्रम झापरा 
जिला- सुकमा, रीता गिरी व्याख्याता,अंग्रेजी 
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका, विकास खण्ड-भैयाथान 
जिला-सूरजपुर, नीलकंठ कोमरे
सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़, 
विकास खंड - अम्बागढ़ चौकी
जिला - मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मानस साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ाघाट विकासखण्ड -खैरागढ़, जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ,छत्तीसगढ़, श्री मती कविता हिरवानी शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मुरियापारा, जिला-नारायणपुर, पवन कुमार सिन्हा प्रधान अध्यापक 
प्राथमिक शाला-कोयम, विकासखंड-भैरमगढ़, जिला-बीजापुर, अयोध किशोर गुप्ता, व्याख्याता शा उमा विद्यालय बंदरचुवा, विकास खंड -कुनकुरी, जिला- जशपुर,अर्चना सामुएल मसीह शिक्षक एल बी
शास.पू.माध्य.शाला मगुरदा 
विकासखंड - मरवाही
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही समस्त शिक्षक बांधों को जो 5 सितंबर 2024 को राज्यपाल महामहिम रामेन डेका एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सम्माननीय विष्णुदेव साय जी के कर कमलों द्वारा राजभवन में अलंकृत हुए ऐसे उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामी एवं लब्धवान प्रतिष्ठित कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के कुलसचिव डॉक्टर संदीप गांँधी एवं गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव आर्य वीर आर्य जैसे महान हस्तियों के करकमलो द्वारा प्रशस्ति पत्र , सुरक्षा कवच शाॅल डायरी पेन एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया । 
यह सम्मान शिक्षा में नवाचार, शैक्षिक शोध, सृजनात्मक कार्य एवं शैक्षिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं बहुआयामी प्रतिष्ठित संस्थान में उत्कृष्टता और भावी पीढ़ियों के निर्माण में उल्लेखनीय सेवा हेतु कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के सभागार में स्वर्णिम बेला पर उन्हें अलंकृत किया गया।

*कलिंगा यूनिवर्सिटी के अतिथियों को आभार सम्मान के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट किया गयाप्रदान किया जाना*

आभार प्रदर्शन सम्मान में कलिंगा विश्व विद्यालय के सराहनीय कार्य और शिक्षा के प्रति समर्पित रहने वाले राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों का गरिमामयी भव्य उपस्थिति के साथ के श तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए सभी अतिथियों को शाॅल, पेन-डायरी एवं एक आकर्षक प्रतीक चिन्ह पुष्प गुच्छ भेंट राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक 2024 बैच के द्वारा प्रदान किया गया। सभी सम्मानित शिक्षक साथियों के द्वारा विश्वविद्यालय के शैक्षिक और सामाजिक कार्य में विश्व पटल पर अग्रणी रहते हुए विद्यार्थियों को एक अच्छे इंसान बनाने की नसीहत एवं शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ वैश्विक पटल पर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करते हुए शैक्षिक क्रांति देश-काल समय परिस्थिति परिवेश अनुसार एक अनोखा काम कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएंँ संप्रेषित किया गया और भोजन ग्रहण करने हेतु कैंटीन की ओर सात्विक आहार ग्रहण कर सभी का एक साथ ग्रुपिंग फोटो लेकर यूनिवर्सिटी के द्वारा लगी हुई बस रायपुर सिटी तक अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कराया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3