*छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व उनके कार्यों को याद किया।*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व उनके कार्यों को याद किया।*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व उनके कार्यों को याद किया।*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व उनके कार्यों को याद किया।*

*स्व. यादव जी के धर्मपत्नी, बच्चों व परिजनों से भेंटकर यथासंभव मदद का दिलाया विश्वास।*
*मोहला//-*
                    *छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू के साथ संगठन के साथियों ने स्वर्गीय श्री अनिल कुमार यादव (प्रधान पाठक- शासकीय प्राथमिक शाला बोगाटोला, संकुल केंद्र- कुम्हली, विकासखंड- मोहला, जिला- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छ. ग. की आकस्मिक निधन होने पर आज उनके तीजनहावन व संपूर्ण कार्यक्रम में उनके गृह ग्राम- बटेरा, विकासखंड- डौंडीलोहारा में शामिल होकर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व परिजनों से भेंटकर यथासंभव मदद का दिलाया विश्वास।*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश महासचिव- भूपेंद्र साहू, प्रदेश संगठन मंत्री-अश्वनी देशलहरे, जिला महामंत्री-लीलाधर कोलियारे ने कहा कि स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी के आकस्मिक निधन से हम सब ने शिक्षा जगत की एक बहुमूल्य हीरा को खो दिया है। वे चरित्रवान, गुणवान, कर्मयोगी, कर्तव्यनिष्ठ एवं समझदार शिक्षक थे। वे अपने शिक्षकीय व संगठन की काम को पूरी निष्ठा के साथ करते रहे, उनका विरासत आने वाले पीढ़ियों के शिक्षकों एवं छात्रों को प्रेरित करते रहेगी। उनके बताएं मार्गों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।*
*देवेंद्र कुमार हुपेंडी, उमेश कुमार राणा, सनित कुमार कोलामे व कमलेश रंगारी ने कहा कि स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी हमारे जीवन को इस तरह प्रभावित किया है कि जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। पूरा शिक्षक समाज उन्हें सदियों तक याद करेंगे।*

*हलधर साहू, विजय कुमार यामले, नारद सिंह नेताम, शिवप्रसाद कोरेटी ने कहा कि स्वर्गीय यादव जी अपने शिक्षकीय पेशे और अपने छात्रों के प्रति समर्पण वास्तव में उल्लेखनीय था। शिक्षण के प्रति उनका सराहनीय एवं संघर्षशील जुनून था। वे सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्तित्व के धनी शिक्षक थे।*

*बाबूलाल गावड़े, शिवचरण गावड़े, ओमप्रकाश साहू व सुरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वर्गीय यादव जी का व्यवहार बेहद सौम्य था, जिसके चलते उन्हें शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों द्वारा भी बहुत सम्मान दिया जाता था उनके आकस्मिक निधन से पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है, उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है, वे सदैव हम सबको याद आयेंगे।*

*स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश महासचिव- भूपेंद्र कुमार साहू, प्रदेश संगठन मंत्री- अश्वनी कुमार देशलहरे, जिला महामंत्री- लीलाधर कोलियारे, विजय कुमार यामले,देवेंद्र कुमार हुपेंडी, उमेश कुमार राणा, कन्हैया लाल पिस्दा, नारद सिंह नेताम, सनित कुमार कोलामे, कमलेश कुमार रंगारी, हलधर प्रसाद साहू, शिवप्रसाद कोरेटी, बाबूलाल गावडे, शिवचरण गावड़े, ओम प्रकाश साहू, सुरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।*

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3