*नगर पंचायत पाटन द्वारा समाज सुधारक मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*
पाटन: पाटन नगर के वार्ड 9 में स्थित मिनी माता चौक में छत्तीसगढ़ की पहली सांसद एवं समाज सुधारक सतनामी समाज की गुरु माता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,
मिनी माता ने महिलाओं एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए, उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया ,
इनके कार्य देश एवं समाज के लिए प्रेरणादायी है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष महिला कल्याण के लिए काम करने वाली महिलाओं या समूह को हर साल "मिनी माता सम्मान" से भी नवाजा जाता है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले उपाध्यक्ष निशा सोनी, सभापति केवल देवांगन , सभापति देवेंद्र ठाकुर, सभापति जितेंद्र निर्मलकर , पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, पार्षद संगीता धुरंधर, योगेश सोनी, सागर सोनी, मोती बघेल ,अवधेश सिंह ठाकुर ,आदित्य सावर्णी नगरवासी सहित नगर पंचायत पाटन के कर्मचारी गण उपस्थित थे।