*कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए पुष्पेंद्र चंद्राकर, विजेता टीम को किया पुरस्कृत*

*कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए पुष्पेंद्र चंद्राकर, विजेता टीम को किया पुरस्कृत*

*कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए पुष्पेंद्र चंद्राकर, विजेता टीम को किया पुरस्कृत*
*कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए पुष्पेंद्र चंद्राकर, विजेता टीम को किया पुरस्कृत*
   *बालोद :-* गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम खलारी में युवा स्टार कबड्डी क्लब एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर पहुँचे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों तथा आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम ओड़ारसकरी रही वहीं उपविजेता आमटी तथा तीसरे स्थान पर सिकोसा की टीम रही। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें जीवन में हार और जीत को समान भाव से स्वीकारने और खेल भावना से जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। किसी गांव, कस्बे, शहर की पहचान वहां के खेल, खिलाड़ी और मैदान से होती है। किसी खेल में कौन जीता, कौन हारा यह महत्वपूर्ण नहीं होता है, बल्कि खिलाड़ी खेल के मैदान में उतरा है, यह महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम में सरपंच राजेश सोरी, ग्रामीण अध्यक्ष डोमन साहू, नाथूराम, टहल सिंह, कामता साहू, परमानंद साहू, पूर्व सरपंच जितेंद्र साहू, मनीष ठाकुर, गुलबीर साहू, बिसाली ठाकुर, रोशन साहू, राममिलन साहू सहित आयोजक समिति के सदस्य, प्रतिभागी खिलाड़ियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3