*जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल के नेतृत्व में 35 कांवरियों की सफल पदयात्रा – सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम तक 120 किलोमीटर की अध्यात्मिक यात्रा संपन्न*

*जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल के नेतृत्व में 35 कांवरियों की सफल पदयात्रा – सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम तक 120 किलोमीटर की अध्यात्मिक यात्रा संपन्न*

*जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल के नेतृत्व में 35 कांवरियों की सफल पदयात्रा – सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम तक 120 किलोमीटर की अध्यात्मिक यात्रा संपन्न*

*जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल के नेतृत्व में 35 कांवरियों की सफल पदयात्रा – सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम तक 120 किलोमीटर की अध्यात्मिक यात्रा संपन्न*

खरोरा – सावन माह की पवित्रता और शिवभक्ति की ऊर्जा से ओत-प्रोत एक अद्भुत अध्यात्मिक यात्रा का आयोजन जनपद पंचायत सिंमगा अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल के नेतृत्व में किया गया। यह 8 दिवसीय कांवर यात्रा 28 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें 35 युवाओं की टोली ने सुल्तानगंज से पैदल चलकर 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।
इस पवित्र यात्रा की शुरुआत सुल्तानगंज से जल उठाकर की गई, जिसे कांवर में भरकर सभी श्रद्धालु पैदल मार्ग से भोलेनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भारी वर्षा का भी सामना करना पड़ा, किंतु सभी ने इसे भगवान की कृपा मानते हुए हर्षोल्लास के साथ स्वीकार किया।

पूरे मार्ग में “हर-हर बम-बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना को जागृत करने वाली रही, बल्कि युवाओं में सामाजिक एकता, अनुशासन और सेवा भावना को भी प्रेरित करने वाली साबित हुई।
इस सफल आयोजन में प्रमुख रूप से भाग लेने वालों में निम्न व्यक्तित्व शामिल रहे:
डॉ. दौलतपाल – जनपद पंचायत अध्यक्ष, सिंमगा
करण वर्मा – विधायक प्रतिनिधि, बलौदाबाजार
खोमलाल साहू – जनपद सदस्य, बुडगहन
डोमार मारकंडे – सरपंच, नवापारा
युवा नेता युगल किशोर महेतरू पाल, ऋग्वेन्द्र वर्मा, राम कुमार निषाद, मुरली शर्मा, युगतराम वर्मा, गोवर्धन साहू सहित 35 कांवरियों ने पूरे श्रद्धा और अनुशासन के साथ यात्रा पूर्ण की।

यात्रा के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ युवाओं को आध्यात्मिकता, सामाजिक मूल्य और सेवा के मार्ग से जोड़ना था। यह आयोजन युवा मंच द्वारा किया गया, जिसे क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ।

मुड़पार, जांगड़ा, नवापारा, बुडगहन और सुहेला जैसे अंचलों से भी कांवरियों ने सहभागिता कर इस पावन यात्रा को और अधिक गरिमा प्रदान की।

डॉ. दौलतपाल ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं, युवाओं और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि यह यात्रा भोलेनाथ से अपने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, विकास और अच्छी फसल की कामना के साथ की गई थी।
इस सफल आयोजन

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3