*खरोरा पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल में प्रथम पालक-शिक्षक बैठक, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर सार्थक चर्चा*
*खरोरा पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल में प्रथम पालक-शिक्षक बैठक, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर सार्थक चर्चा*
खरोरा
, 07 अगस्त 2025: पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में प्रथम पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन बुधवार को उत्साहपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने की, जिसमें पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और जिला स्तर के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया।
*शैक्षिक प्रगति और पारदर्शिता पर जोर*
बैठक में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं पालकों को प्रदर्शित की गईं, ताकि वे अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें। प्राचार्य रजनी मिंज ने बैठक के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा, “इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, बच्चों की शैक्षिक और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना तथा शासन द्वारा संचालित हितग्राही योजनाओं और शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी साझा करना है।” उन्होंने पालकों से बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय रुचि लेने और नियमित मार्गदर्शन प्रदान करने की अपील की।
*समावेशी शिक्षा और विशेष आवश्यकताओं पर चर्चा*
व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए समावेशी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समावेशी शिक्षा का उद्देश्य सभी शिक्षार्थियों की विशेष आवश्यकताओं को संबोधित करना और शिक्षा के भीतर बहिष्कार को कम करना है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की अक्षमताओं और उनके समाधान के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी, जिससे पालकों में इस विषय के प्रति जागरूकता बढ़ी।
*पास्को एक्ट पर जागरूकता सत्र*
बैठक में व्याख्याता तान्या भट्टाचार्य ने पास्को एक्ट (POCSO Act, 2012) के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने एक्ट के लागू होने की तारीख, यौन उत्पीड़न की परिभाषाएं, धाराएं और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। यह सत्र पालकों और शिक्षकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहा, क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हुआ।
*उल्लेखनीय उपस्थिति और सहभागिता*
इस आयोजन में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्राचार्य रजनी मिंज, नगर पंचायत खरोरा के उपाध्यक्ष सुमित सेन, शाला समिति के सदस्य दुलेश साहू, यज्ञदत्त शर्मा, संजीव देवांगन, रश्मि वर्मा, गुरजीत कौर भाटिया, पंचराम यादव, योगेश द्विवेदी सहित शाला परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे। इनमें पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, चमेली खरे, जयंती साहू, अल्का मिंज, तान्या भट्टाचार्य, मोगरा साहू, नीतू यादव, प्रिया संघवी, बिजेश्वरी महिलांगे, जगदेव बंजारे, योगेंद्र त्रिपाठी, गीतांजली पान, शिवांगी निषाद, रूपशिखा साहू, निशिता दीक्षित, पारुल रजोरिया, शैलजा शर्मा, पावस पटेल, अपूर्वा ओगरे, अंकृति भिड़े, नदीश साहू, अनिल कुमार, योगिता देवांगन, शेषशेखर शर्मा, सना करीम, आंचल आनंद कसर, जास्मि जोश, कृतिका वर्मा, पावेत्री साहू, अजय कुर्रे, प्रीति मिश्रा, लुकेश्वर उइके, विक्रम आडिल और आकाश परिहार शामिल थे। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर