*भाजपा जिला कार्यालय बालोद में जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी ने किया ध्वजारोहण*
*भारी बारिश भी नहीं रोक पाई ध्वजारोहण का कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय में दिखा देशभक्ति का जज्बा*
*ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नेता ,जनप्रतिनिधि गण ,एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*
बालोद। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जुंगेरा, बालोद में जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख ने निर्धारित समय पर बरसते पानी में पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।
इस अवसर पर श्री देशमुख ने कहा कि “यह स्वतंत्रता हमें लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। इस दिन को याद करना हर देशवासी के लिए गर्व और राष्ट्रभाव का विषय है। स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन क्रांतिकारियों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है जिन्होंने हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया।"
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देना आवश्यक है कि आज़ादी कितने संघर्षों के बाद मिली है। आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से विकास की ओर अग्रसर है, और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का सुशासन राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
श्री देशमुख ने सभी प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम, समर्पण और त्याग की भावना हर नागरिक के मन में जागृत रहनी चाहिए।
कार्यक्रम में नव-नियुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ नेता कृष्णकांत पवार, पवन साहू, राकेश यादव, यज्ञ दत्त शर्मा, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, जिला महामंत्री राकेश ‘छोटू’ यादव ,जिला प्रवक्ता जितेन्द्र साहू, जिला पदाधिकारी भुवनेश्वरी ठाकुर, प्रेम साहू, सुरेंद्र देशमुख ,मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, अरुण साहू, धर्मेंद्र साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला ,लोकेश श्रीवास्तव,कार्यालय प्रभारी विनोद जैन ,मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, नरेंद्र सोनवानी , शेखर वर्मा, अबरार सिद्धकी,संजय साहू,रवि पाण्डेय,मनीष गांधी, पुष्पेंद्र तिवारी, उमाशंकर मंत्री,विरेन्द्र साहु , रश्मि साहू , फिरोज,बालसिंग साहु, संतोष चंद्राकर, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमल पनपालिया
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद