*जिला मुख्यालय बालोद में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप जी ने सरयू प्रसाद स्टेडियम में ध्वजारोहण किया*
*ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री केदार कश्यप कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे*
*बालोद -15-08-2025*
ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री केदार कश्यप जी ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मंत्री केदार कश्यप जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने एक सभा का आयोजन किया गया
मंत्री जी ने इस सभा में उपस्थित वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, प्रकोष्ठ, मोर्चा व जिले से आए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने जिले की कुछ मांगों को लेकर माननीय मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।
जो मांगें इस प्रकार है
1. खपरी जलाशय एवं भाठागांव उद्वहन सिंचाई योजना को जल संसाधन विभाग बालोद में हस्तांतरित करने हेतु।
2. खपरी जलाशय का नवीन विश्राम गृह नहर खपरी में बनाने के लिए।
3. सहकार भवन बालोद में बनाने के लिए।
खपरी जलाशय एवं भाठागांव उद्वहन सिंचाई योजना, वर्तमान में परियोजना का क्रियान्वन कार्यालय दुर्ग में होने के कारण उक्त क्षेत्र के कृषकों से जुड़ी सिंचाई योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो पाना है,
बालोद जिला के गुंडरदेही तहसील में खपरी जलाशय का निर्माण ब्रिटिश काल में लगभग 100 वर्ष पूर्ण हुआ है आज की अवस्था में यह काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं, जिससे विभाग के कर्मचारी एवं आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसे नहर खपरी में बनाने का अनुरोध किया गया।
बालोद में उपभोक्ता भंडार 94, विपणन संस्थाएं 06, मत्स्य समिति 102, दुग्ध समिति 70, बुनकर समिति 51, वनोपज समिति 17, प्राथमिक समिति 145, सहित कुल 500 से अधिक सरकारी समितियां जिले में क्रियाशील है ,सरकारी क्षेत्र में कृषकों के प्रशिक्षण एवं बैठक स्थल की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए सहकार भवन का निर्माण होना आवश्यक है।
इन सभी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष ने मंत्री जी से अनुरोध किया और मंत्री जी ने इन सभी मांगों को सहज स्वीकार करते हुए कहां सभी मांगे बिना किसी रुकावट आपकी जल्द से जल्द पूरी होगी।
प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर,जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, निर्वितमान जिला अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार,पूर्व विधायक प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू,वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, महामंत्री द्वय राकेश छोटू यादव, सौरभ लुनिया, एवं जिले के समस्त पदाधिकारी, समस्त मंडल, समस्त मोर्चा, समस्त प्रकोष्ठ,व जिले से आए सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री केदार कश्यप जी का धन्यवाद किया।
कमल पनपालिया
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद