तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा मंत्री टंक राम वर्मा हुए उपस्थित।
तिल्दा नेवरा में आज शाम विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा पीएम श्री उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल नेवरा से प्रारंभ कर नेवरा होते हुए, सिंधी कैंप होते स्टेशन चौक पहुंची यहां से स्टेशन चौक होते हुए पंडित दीनदयाल चौक से डॉक्टर खूबचंद बघेल चौक तक निकाली गई एवं दीनदयाल चौक के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस बीच शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे और देशभक्ति नारे एवं देशभक्ति गीत के बीच यह तिरंगा यात्रा निकाली गई, साथ ही कार्यक्रम स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा विद्यालय के छात्राओं द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने तिरंगा यात्रा पर सभी देशवासियों एवं क्षेत्र वासियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के अनुरूप यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा, भाजपा नेता राम पंजवानी, भाजपा उपाध्यक्ष सौरभ जैन, नरेंद्र शर्मा, पार्षद सतीश निषाद, दिनेश साहू, धर्मेन्द्र डहरिया, दिलीप शर्मा, जयेश पैकरा, अरविंद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, नरसिंह वर्मा, किसान नेता ठाकुर राम वर्मा , अनुराधा वर्मा , सुधा चौबे, महेश केशवानी, दीपक वर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपाई , नगरीकरण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।