*कृष्ण भक्ति और उल्लास से सराबोर हुआ संकुल केंद्र पचरी*
विकासखंड तिल्दा नेवरा के अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी के विभिन्न विद्यालयों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का चरित्र वर्णन करते हुए आकर्षक झांकियां और नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं तथा मटका फोड़ प्रतियोगिता ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश—“सदा सत्य के मार्ग पर चलो, धर्म की रक्षा करो और कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो”—का उल्लेख कर बच्चों को नैतिक शिक्षा दी गई। आयोजन में प्राथमिक शाला आलेसूर के प्रधान पाठक परस कुमार देवांगन, प्राथमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक हरीश कुमार साहू तथा प्राथमिक शाला छड़िया की प्रधान पाठक शांता पठारे ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और बच्चों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है।