*छात्रों ने खुद बनाई राखियों से मनाया रक्षाबंधन पर्व, शिक्षकों को बांधकर दी शुभकामनाएं*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में रक्षाबंधन का पर्व परंपरा, स्नेह और उत्साह के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और प्रेम को व्यक्त करते हुए स्वयं के हाथों से सुंदर-सुंदर राखियां तैयार कीं। रंग-बिरंगे धागों और सजावटी सामग्री से बनी ये राखियां केवल धागे नहीं थीं, बल्कि उनमें बच्चों का स्नेह, सम्मान और संस्कार पिरोए हुए थे। राखियां तैयार करने के बाद बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों को मंच पर बुलाकर प्रेमपूर्वक राखी बांधी और उनके लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं। पूरे विद्यालय में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति की महक से भरा एक भावुक माहौल बना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा तथा शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्ना डे और भारती तांती उपस्थित रहे। प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उन्हें भारतीय परंपराओं और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ते हैं।