*ईल्दा में सावन के पावन अवसर पर भगवान अर्धनारी नटेश्वर एवं नंदी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा*

*ईल्दा में सावन के पावन अवसर पर भगवान अर्धनारी नटेश्वर एवं नंदी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा*

*ईल्दा में सावन के पावन अवसर पर भगवान अर्धनारी नटेश्वर एवं नंदी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा*
*ईल्दा में सावन के पावन अवसर पर भगवान अर्धनारी नटेश्वर एवं नंदी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा*
खरोरा, ग्राम ईल्दा — सावन माह के पावन अवसर पर ग्राम ईल्दा, खरोरा में बोल बम कांवड़िया समिति द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान अर्धनारी नटेश्वर एवं नंदी महाराज जी की सुंदर मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा विधिवत सम्पन्न हुई।
पूजा-अर्चना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पंडित सूर्यकांत तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार और शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ संपन्न किया गया। पूरे ग्राम में इस आयोजन को लेकर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम में बोल बम समिति के अध्यक्ष घनश्याम साहू सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य — दुलेश्वर साहू, परमानंद साहू, सुखराम धीवर, रामेश्वर धीवर, योगेश साहू, युगल साहू, सुनेश्वर साहू, समय धीवर, फागू साहू, मनोज धीवर, अश्वनी धीवर, राधे साहू, रूपशिंग यादव, रोमलाल साहू, परमानंद धीवर, सुरेंद्र साहू, पारसनाथ कन्नौजे, हेमलाल साहू, दुकल्हा धीवर, बिहारी धीवर एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन के दौरान भक्तों ने “बोल बम” के जयघोष से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि ग्रामवासियों में एकता और सामाजिक समरसता का भी सुंदर उदाहरण पेश किया।

-श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3