*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में आयोजित हुआ प्रथम त्रैमासिक शिक्षक-पालक सम्मेलन*

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में आयोजित हुआ प्रथम त्रैमासिक शिक्षक-पालक सम्मेलन*

 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में आयोजित हुआ प्रथम त्रैमासिक शिक्षक-पालक सम्मेलन*
 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में आयोजित हुआ प्रथम त्रैमासिक शिक्षक-पालक सम्मेलन* 
 – जिला परियोजना समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार विकासखंड तिल्दा नेवरा, संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में प्रथम त्रैमासिक शिक्षक-पालक सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से उन्हें अवगत कराना तथा नई शिक्षा नीति 2020 की मंशा के अनुरूप भविष्य की संभावनाओं का संयुक्त मूल्यांकन करना है |सम्मेलन में विशेष रूप से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय और पालकों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी समय पर पालकों को मिलती रहे, ताकि उन्हें निरंतर प्रेरणा और आवश्यक मार्गदर्शन मिल सके। शिक्षकों और पालकों के संयुक्त प्रयासों से विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति सकारात्मक माहौल निर्मित किया जा सकता है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने में पालकों की भूमिका भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस सम्मेलन में विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे, भारती तांती सहित सरपंच प्रतिनिधि उगेन्द्र देवांगन, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नकुल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार वर्मा, रोजगार सहायक साखाराम कोसले एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित जनों ने शिक्षकगण को बधाई दी एवं इस पहल की सराहना की।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3