*छतौद में पोरा पर्व पर हुआ विविध खेलकूद का आयोजन, ग्रामवासियों में दिखा उत्साह*
छतौद में पोरा पर्व के पावन अवसर पर महामाई प्रांगण में महिलाओं और पुरुषों के लिए विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। प्रतियोगिताओं में पैदल चाल, गिलास संतुलन, गिलास व्यवस्थित करना, सुई-धागा दौड़ और प्रश्नोत्तरी प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के परिणामों में सुई-धागा दौड़ में नेहा साहू प्रथम और पायल साहू द्वितीय रहीं। गिलास उठाओ प्रतियोगिता में रानी यादव प्रथम और नेहा साहू द्वितीय स्थान पर रहीं। गिलास व्यवस्थित करने में जया प्रथम तथा सुमन द्वितीय रहीं। पुरुष वर्ग की पैदल चाल में महावीर जलतारे ने प्रथम और मंतराम साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की पैदल चाल में रानी यादव प्रथम और नेहा साहू द्वितीय स्थान पर रहीं। पुरुषों के गिलास उठाओ में महावीर जलतारे प्रथम और तारण साहू द्वितीय रहे, वहीं गिलास व्यवस्थित करने में उपसरपंच धनी राम साहू प्रथम तथा सरपंच ओपी ध्रुव द्वितीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में गिलास व्यवस्थित प्रतियोगिता में प्रधान पाठक एच एल वर्मा प्रथम और भोला प्रसाद बघेल द्वितीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पुरुषों में धनी राम साहू और महिलाओं में चंद्रकला यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफल आयोजन के लिए केदार नाथ वर्मा, धनी राम साहू, एस डी वैष्णव, ओपी ध्रुव सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, वरिष्ठ नागरिक, युवा साथी एवं मातृशक्ति ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे ही रचनात्मक आयोजनों के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने भी समस्त ग्रामवासियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर सरपंच ओपी ध्रुव, उपसरपंच धनी राम साहू, पंचगण पुष्पा वर्मा, जागेश्वर साहू, हेमलता साहू, पोलस साहू, भुनेश्वरी सेन, महावीर यदु, हेमंत महार, भारती साहू, अन्नपूर्णा साहू, उर्मिला धीवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कमल साहू एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया माइक सपोर्ट भी सराहनीय रहा।