*तीज महोत्सव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*बालोद में तीज महोत्सव में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष*
*बालोद :-* जिला मुख्यालय बालोद में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीज उत्सव पारंपरिक उल्लास, उमंग और लोक संस्कृति की छटा के साथ सम्पन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुई तथा अन्य मातृशक्तियों व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीत, खेल और श्रृंगार की विभिन्न गतिविधियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा कि तीज मिलन समारोह में नारीशक्ति की आवाज गूंजी है। तीजा त्यौहार हमारे भारतीय संस्कृति व छत्तीसगढ़ की लोकपरम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह पर्व बहन बेटियों के लिए उल्लास, उत्साह और सद्भावना का प्रतीक होता है और ऐसे आयोजनों से समाज को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे इस अवसर को आत्मिक बल और सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने के संकल्प के रूप में लें और भविष्य में इस आयोजन को और अधिक भव्यता के साथ मनाएं। यह हमें उमंग और हर्षोल्लास के साथ-साथ धर्म से जुड़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्षता के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी और विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कार्यकर्ता और नगर पालिका परिषद की महिला पार्षद भी उपस्थित थीं। *बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ परियोजना स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन*
*महादेव भवन में तीज मिलन का शानदार आयोजन*