सूर्यकांत के पदभार ग्रहण में शामिल हुए अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल नीलू शर्मा।
*अर्जुन्दा -* भाजपा से निष्कासन के चलते शहिद दुर्वासा शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के जन भागीदारी अध्यक्ष पद से प्रणेश जैन की छुट्टी किए जाने के बाद। शुक्रवार को नवनियुक्त जन भागीदारी अध्यक्ष सूर्यकांत गजेंद्र ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नीलू शर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख, संस्था प्राचार्य डॉक्टर सोमाली गुप्ता, जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यदु, अश्वनी यादव,जिला भाजपा उपाध्यक्ष पवन सोनवर्षा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गुप्ता, कुलदीप साहू, दीपक चौहान, प्रदीप हंसा, स्वयं शर्मा ,रोशन अमृत, युगल बोरकर, दानेश्वर साहू, छबि कोर्राम,मनीष ठाकुर ,आलोक तिवारी, नवीन राजपूत ,प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर महाविद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता ने शहिद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय की उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जिले के सबसे बेहतर महाविद्यालय के रूप में शहिद दुर्वासा शासकीय महाविद्यालय को पहचान दिलाने हेतु संकल्पित नजर आई और इस हेतु उन्होंने कुछ मूलभूत सुविधाओं को लेकर समस्त अतिथियों के समक्ष अपनी मांगे रखी वहीं नवनियुक्त जन भागीदारी अध्यक्ष सूर्यकांत गजेंद्र ने अनुशासन विकास बेहतर परिणाम के दिशा में काम करने की बात कहते हुवे अन्य विषयों पर प्रकाश भी डालते हुए हर्षित मन से कहा कि जिस महाविद्यालय से मैंने अध्ययन किया है ।और छात्र जीवन में महाविद्यालय में होने वाली समस्याओं से मैं भली भांति वाकीफ हूं।मैं और हम सब मिलकर महाविद्यालय को बेहतर से बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का कोशिश करेंगे।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नीलू शर्मा ने कहां की महाविद्यालय में पढ़ने वालों की संख्या देखकर निश्चित ही मै अनुमान लगा रहा हूं कि यह कॉलेज इस क्षेत्र के लिए एक संजीवनी के रूप में काम कर रहा है ।और हम सब जिस लक्ष्य को आगे लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं। चाहे वह कोई से भी क्षेत्र में हो हमें सफलता के लिए सबसे पहले शिक्षक का अर्जन करना बहुत जरूरी है। मैं स्वयं छात्र राजनीति से अपनी राजनीतिक जीवन के शुरुआत की थी।और आज अनुशासित जीवन के स्वभाव के चलते यहां तक पहुंचा हूं।आज जनभागीरदारी अध्यक्ष के रूप में सूर्यकांत गजेंद्र को बधाई देते हुए मैं उम्मीद करता हूं कि महाविद्यालय के विकास अनुशासन और यहां की बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए सूर्यकांत गजेंद्र हर उम्मीद को पूरा करेगा। महाविद्यालय के विकास में जो भी मांग महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया है। मैं जल्द ही इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से एवं माननीय विभागीय मंत्री जी से संपर्क कर मांग को पूरा करने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रजापति ने एवं आभार डॉ दीपा चंद्राकर ने किया