*रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। *

*रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। *

*रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। *
*रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। **
खरोरा 
रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। 
दोस्त धरती पर भगवान की तरह हैं, जिनसे हर तरह की भावनाओं को सांझा किया जा सकता है। इसी सोच के साथ रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। बच्चों को दोस्तों की अहमियत बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल के बच्चे अपने दोस्तों के लिए फ्रैंडशिप बैंड लेकर आए जिन्हें उन्होंने अपने दोस्तों की कलाइयों पर बांधा। साथ ही दोस्ती पर बच्चों ने बात भी की। टीचर्स ने बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक राघवेंद्र गोस्वामी ने दोस्ती का महत्व के बारे में कहा - दोस्ती जीवन में विश्वास, अपनापन, और सहारा देती है। एक सच्चा मित्र जीवन के हर मोड़ पर साथ खड़ा रहता है, चाहे वह सफलता की चोटी हो या असफलता की गहराई। दोस्त हमें हमारी गलतियों का एहसास कराते हैं, हमें बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं और जीवन के हर क्षण को खास बना देते हैं। दोस्ती वह रिश्ता है जो उम्र, जाति, धर्म, भाषा और समाजिक वर्ग की सीमाओं से परे होता है।
स्कूल के शिक्षको ने फ्रेंडशिप डे का इतिहास बताया
फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत 1930 में अमेरिका से हुई थी। इसे सबसे पहले हॉलमार्क नामक ग्रीटिंग कार्ड कंपनी ने बढ़ावा दिया। उनका उद्देश्य था कि एक ऐसा दिन हो जो पूरी तरह दोस्तों को समर्पित हो। हालांकि प्रारंभ में यह केवल एक व्यावसायिक पहल थी, लेकिन समय के साथ यह दिन भावनाओं और संबंधों का उत्सव बन गया। इसके बाद में वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस घोषित किया। लेकिन भारत, बांग्लादेश, मलेशिया जैसे कई देशों में यह दिन अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जाता है। भारत में यह दिन युवाओं के बीच विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3