*मातृगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित - सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा*

*मातृगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित - सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा*

*मातृगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित - सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा*
*मातृगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित - सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा*
खरोरा,
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खरोरा में शिशु कक्षा अरुण एवं उदय में अध्ययनरत भैया-बहिनों की माताओं के लिए मातृगोष्ठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्वनी पाटकर, प्रधानाचार्य श्री संजय वर्मा एवं श्री भारत लाल वर्मा द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत अभिभावक माताओं द्वारा किया गया, जिससे वातावरण में आत्मीयता और सहभागिता का भाव स्पष्ट परिलक्षित हुआ। मातृगोष्ठी के अंतर्गत शिशुओं के सर्वांगीण विकास हेतु विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य ने माताओं से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रतिदिन प्रणाम, पूजा-पाठ, स्वच्छ वेशभूषा में विद्यालय भेजें तथा अध्ययन-अध्यापन की निरंतर निगरानी करें। उन्होंने माताओं को यह भी बताया कि बच्चों के संस्कार निर्माण में उनकी सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और परिवार एवं विद्यालय का सामंजस्य ही बालकों के समुचित विकास का आधार है।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री पाटकर ने पंचकर्तव्य की जानकारी भी दी, जिसमें वृक्षारोपण, सामूहिक भोजन, भजन, भ्रमण, ऊर्जा संरक्षण एवं पॉलिथीन निषेध जैसे जीवनोपयोगी विषयों को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 70 माताएँ उपस्थित रहीं। शिशु वाटिका प्रमुख कु. डिम्पल मानिकपुरी एवं दीदी श्रीमती दमयंती डड़सेना, कु. गीतांजली वर्मा, कु. कल्पना देवांगन एवं कु. चित्रा सेन ने विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी माताओं को दी। माताओं ने भी विद्यालय हित में अपने सुझाव एवं समस्याएँ साझा कीं।

विशेष आकर्षण के रूप में शिशु कक्षा की दीदियों द्वारा प्रदर्शनी, सलाद सजाओ एवं नारियल सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसे उपस्थित माताओं ने खूब सराहा। इस सफल आयोजन ने विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच सेतु का कार्य किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु एक सशक्त पहल सिद्ध हुई।


---
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3