*आंगनबाड़ी सेक्टर अछोली के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने देश के जवानों के लिए भेजे रक्षा सूत्र।*

*आंगनबाड़ी सेक्टर अछोली के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने देश के जवानों के लिए भेजे रक्षा सूत्र।*

*आंगनबाड़ी सेक्टर अछोली के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने देश के जवानों के लिए भेजे रक्षा सूत्र।*

*आंगनबाड़ी सेक्टर अछोली के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने देश के जवानों के लिए भेजे रक्षा सूत्र।*


*रक्षाबंधन पर्व में सेना के जवानों के लिए अपने हाथों से बनाए 1100 रक्षा सूत्र।*


अछोली। पूरे भारत में भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक के रूप में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है। जिसमें एक ओर हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन को सदैव हर परिस्थिति में उसकी रक्षा करने का वचन देता है। इसी प्रेम और स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के आगामी पावन पर्व पर देवरी परियोजना के अछोली सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने हमारे देश के जवान, जो सरहद और बीहड़ जंगलों में शत्रुओं से हमारी रक्षा के लिए मुस्तैदी के साथ तैनात है। उन्हें अपना भाई मानते हुए उनके साथ इस त्यौहार को मनाने अपने हाथों से रक्षा सूत्र (राखी) बनाकर 1100 रक्षा सूत्र पोस्ट के माध्यम से भेजने सेक्टर प्रभारी को दिए, साथ ही बधाई पत्र भी लिखकर प्रेषित किया गया। इस कार्य में सेक्टर प्रभारी श्रीमती सुशीला ठाकुर, आशो नेताम, सुनीता दुबे, दिलेश्वरी साहू, ज्योति देवहारे, गोमती देवांगन, सरिता भंडारी, मधुबाला, रामेश्वरी साहू, ओमीन बाई, चंद्रिका गंजीर, भेमेश्वरी सिंहा, अनसुइया सिंहा, लोमिन बाई, पुष्पा बाई, आरती ग्वाल, मंजूलता, अंजनी बाई, दुलेश्वरी, पूर्णिमा, सोहद्री, बिराजो बाई, ऊषा चुरेंद्र, सुनीता, हिरौंदी, आशाबाई साहू एवं अन्य कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3