*उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रधान पाठकों को दिया गया प्रशिक्षण*
विकासखंड तिल्दा नेवरा के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के मार्गदर्शन में एवं विकासखंड साक्षरता मिशन प्राधिकरण तिल्दा नेवरा के द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक शिव कुमार बर्मन ने उपस्थित प्रधान पाठकों को साक्षरता कार्यक्रम की प्रक्रिया एवं आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार के राशन कार्डों के माध्यम से असाक्षरों की पहचान करनी है तथा परिवार के सदस्यों से संवाद कर असाक्षर व्यक्तियों का पता लगाना है। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित असाक्षरों की परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू एवं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन तिल्दा के अध्यक्ष गोपाल वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रत्येक 10 असाक्षरों पर एक अनुदेशक नियुक्त किया जाना है, जो कि स्थानीय स्तर पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के अध्ययनरत विद्यार्थी भी हो सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित समुदायों तक साक्षरता की रोशनी पहुंचाना है, जिससे समाज में जागरूकता और सहभागिता को प्रोत्साहन मिल सके।