बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में श्रमिकों ने बोनस संबंधित मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन नारेबाजी किया
बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में श्रमिकों ने बोनस संबंधित मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन नारेबाजी किया
एवं पवन ठाकुर नरेंद्र यादव एवं छन्नू कुर्रे ने संयुक्त बयान जारी कर करते हुए मेनेजमेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि बोनस प्रतिवर्ष जून माह के वेतन के साथ मिल जाता था जिसके भरोसे मजदूर अपने बच्चों के स्कूल कालेज फीस जमा करते थे लेकिन इस वर्ष मार्च माह में एग्रीमेंट पुरा होने के बाद मेनेजमेंट ने बोनस देने से इंकार कर दिया है।
2019 के बाद सेन्चुरी सीमेंट का अल्ट्राटेक सीमेंट ग्रुप में संविलियन हुआ है तब से श्रमिकों का कई तरह से शोषण किया जा रहा है शासन प्रशासन एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन क्षेत्रीय विधायक मंत्री श्री टंक राम वर्मा को भी इस विषय पर कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से पिछले एक साल से अवगत कराया जाता आ रहा है लेकिन किसी तरह ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण श्रमिक आंदोलन करने बाध्य हुए हैं।