*प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन डॉ•बलराम उधव दास टहिलियानी द्वारा प्रायोजित।*

*प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन डॉ•बलराम उधव दास टहिलियानी द्वारा प्रायोजित।*

*प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन डॉ•बलराम उधव दास टहिलियानी द्वारा प्रायोजित।*
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन डॉ•बलराम उधव दास टहिलियानी द्वारा प्रायोजित।
कार्यक्रम बी.एन बी शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में डॉक्टर राजेश कुमार चंदानी के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हीरानंद हरिरामानी,मुख्यअतिथि खेमच॔द विरानी ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉक्टर बलराम द्वारा तिल्दा क्षेत्र में सर्वाधिक अंकों के साथ हाई एवं हायर सेकेंडरी 2025में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन बालको और तीन बालिकाओं कुल 12 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं ₹500 की सम्मान राशि और हिन्दी में गीता प्रदान की गई ।
साथ ही श्रीमती रानी सौरभ जैन सभापति शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति नगरपालिका तिल्दा नेवरा द्वारा भी इन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्रएवं मोती की माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया ।उन्होनेंबच्चों को भविष्य में इसी तरह मेहनत कर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।श्रीमती विद्या टहिलियानी केसाथ-साथश्री किशोर सेतपाल ,श्री हीरानंद भोजवानी ,श्री परमानंद बालचंदानी ,श्री ओम गोयल,श्री कृष्ण मुरारी वर्मा कैलाश शर्मा, श्री कन्हैया जोतवानी,श्री संजय भोजवानी डॉक्टर बसंत हरिरामानी ,डॉक्टर हरीश विरानी ,डॉक्टर श्री चंद तलरिया ,श्री सुन्दरदासजैसवानी,श्री दिलीप वर्मा पत्रकार , श्री सौरभ जैन,सुरेश लखवानी, श्री रामचंद्र संतवाणी , श्री किशोर रोहरा ,श्री धनराज खत्री एवं पत्रकार अमजद खान ,श्री दिनेश पार्षद वार्ड नंबर 19,मोती ज्ञानच॔दानी,निखिल वाधवा तथा नगर को गौरांवित करने वाले छात्र-छात्राएं प्रगति शर्मा , नम्या अग्रवाल,अचित मैती,कुश यदु,मानस वर्मा,नियति जैसवानी ,पुष्कर साहू शिवानी रोचलानी,निखिल डांडे ,सरजन कोलानकर,नेहा वर्मा,,विभासोनवानी अपने माता पिता एवं शिक्षकों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम शिक्षकों का सम्मान श्री सौरभ जैन एवं श्रीमती रानी सौरभ जैन ,राम पंजवानी, पार्षद दिनेश व ईश्वर यदु,मनोज निषाद द्वारा तिलक लगाकर सभी शिक्षकों को शाल से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।अपने उद्बोधन में नगर के सभी गणमान्य नागरिकों नेआज के दिन के महत्व एवं नगर के गौरव को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए डॉक्टर बलराम को एक अच्छी शुरुआत के लिए बधाई प्रेषित किया । राजेश चंदानी ने ङा बलराम के सरल और सादगी भरे जीवन पर और विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला।विरानी ,ने बच्चो को कडी मेहनत कर अच्छे नागिरक बनने की प्रेरणा दी ।बलराम जी ने उन्हें अपने कर्त्तव्य पथ पर ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जागरूक किया ।हीरानंद जी ने अपने माता पिता तथा शिक्षकों के बताये गए माग्र पर चलने हेतु प्रेरित किया ।नरेन्द्र शर्मा ने बच्चों का उत्साहवध्रन करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को पाने का तरीका हमेशा सही रास्ते पर चलकर पाने हेतु प्रेरित किया।संचालनश्रीमती कांति बारा श्री तुकेंद्र प्रसाद वर्मा ,श्री एस के सेन वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में सविता वर्मा, कुसुम नाग खाखा ,नरेन्द्र रात्रे ,भगवानसिह नेताम ,नीलेश कटरिया ,मुकेश सेन,खूबचंद कश्यप चुरामन निषाद ,सुषमा दुबे,किरण साहू,अल्का लुकेश ,आशीष,निधि शर्मा व सुरेश टंडन का सहयोग रहा ।विद्यालय केभी 9से12तक की कक्षाओं के प्रथम और दिव्तीय आये विद्यार्थियों को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया।साथ ही विद्यालय के जरूरत मंद विद्यार्थीयों को गणवेश,कापी पुस्तक व अन्य सामग्री भी दी गई।डा•बलराम और विद्या का समिति की ओर से शाल से सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन श्री जितेंद्र कुमार जेहोआश द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3