*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर खरोरा मंडल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित*
खरोरा, 6 जुलाई — आज खरोरा मंडल में महान शिक्षाविद्, दूरदर्शी नेता एवं राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती बड़े श्रद्धाभाव से मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रभक्ति, निस्वार्थ सेवा और अखंड भारत के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन भारतीय राजनीति, शिक्षा और समाज के लिए एक अद्वितीय योगदान रहा है। उनके विचार आज भी हम सभी को एक समृद्ध, स्वाभिमानी और सशक्त भारत के निर्माण हेतु प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता रोशन चंद्राकर जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर जी, वर्तमान मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन जी, सांसद प्रतिनिधि अनिल सोनी जी, कार्यालय प्रभारी दीपक धनकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूर्णिमा धनकर, पार्षद पंचराम यादव, जयप्रकाश वर्मा, मनीषा कोसले, अंबिका बंछोर, लीला देवांगन, परश नायक, सुनील नायक, जीतेन्द्र वर्मा, श्रवण भोई, भूपेंद्र सेन, शकुंतला कोसले, शिवलाल देवांगन, एवं सोसायटी अध्यक्ष केशला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों पर चलकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में समर्पित भाव से जुटे रहेंगे। उपस्थितजनों ने इस बात पर गर्व प्रकट किया कि वे उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसकी स्थापना एक ऐसे महान व्यक्तित्व ने की थी।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर