**छात्राओं को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताकर कम उपयोग करने की जानकारी दी गई **
खरोरा -शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय असौंदा में प्लास्टिक बैग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिशन फॉर लाइफ ,इको क्लब के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने छात्राओं को प्लास्टिक के सामानों, (बोतलों ,थैलों )आदि का कम उपयोग करने संबंधी जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक जिसे डिस्पोजेबल प्लास्टिक भी कहा जाता है कि हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। इसके उत्पादन, उपयोग व निपटान से कई समस्याएं होती है। सिंगल यूज प्लास्टिक सैकड़ो साल तक विघटित नहीं होते हैं इससे भूमि ,जल और वायु प्रदूषण होता है। इस अवसर पर छात्राओं और समस्त स्टाफ ने प्लास्टिक बैग के उपयोग से बचने उसका परिचक्रण करने और अपने परिवार ,मित्रों व अन्य समुदाय को प्लास्टिक कूड़ा कचरा न फैलाने और कचरे का जिम्मेदारी से निपटान करने का शपथ लिया गया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे व अन्य कचरो की साफ सफाई की ।विद्यालय परिसर में प्लास्टिक बैग उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस मौके पर नेवारण दास गायकवाड प्रधान पाठक, रमेश कुमार वर्मा प्रधान पाठक ,नीलिमा वीर सावरगांवकर, मनोज कुमार चेलक ,रामगुलाल दीवान, पुरुषोत्तम टंडन ,सोहनलाल चंद्राकर ,स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं ,इको क्लब के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।**
श्री रोहित वर्मा जी की खबर