*रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई गई। **
खरोरा
रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने नागदेवता की प्रतिमा पर गुलाल, अक्षत, पुष्प दूध व श्रीफल अर्पित कर पूजा अर्चना की। रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा के संस्थापक एवं प्रधानचार्य राघवेंद्र गोस्वामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नागपंचमी का पर्व परंपरागत श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया जाता है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है। इस दिन नागों के दर्शन का विशेष महत्व है। शिक्षक स्वाति दीवान, ममता भारद्वाज, फातिमा खान, रोशनी सारथी, जैनब भारद्वाज, निशा बंजारे, आकांक्षा सेन, जागृति वर्मा, प्रीति डहरिया, प्रीति देवांगन, देव डहरिया समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर