*छत्तीसगढ़ सिंधु महापंचायत ने घोषित किए नए पदाधिकारी*
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ सिंधु महापंचायत ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें संगठन के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की।
*नवनियुक्त पदाधिकारी*
- अध्यक्ष: श्री अमर गिदवानी
- चेयरमैन: श्री चेतन तारवानी
- वाइस चेयरमैन:
- श्री अशोक मालानी
- श्री वासुदेव जोतवानी
- श्री विनोद तलरेजा
- श्री महेंद्र आहूजा
- कार्यकारी अध्यक्ष:
- श्री किशोर आहूजा
- श्री राजेश वासवानी
- श्री इन्दर डोडवानी
- श्री गोविन्द वाधवानी
- महामंत्री: श्री राधाकिशन सुन्दरानी
- कोषाध्यक्ष: श्री रवि ग्वालानी
- महिला विंग अध्यक्ष: भावना कुकरेजा
- युवा विंग अध्यक्ष: महेश आहूजा
*आगे की कार्रवाई*
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने बताया कि बाकी पदाधिकारियों की सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी। उन्होंने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और समाज के हित में काम करने के लिए सभी पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर श्री गिदवानी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें और समाज के हित में काम करें।