शिव महापुराण कथा भव्य कल सेक्टर 5 गणेश मंदिर से यात्रा शूरुवात की भिलाई स्टील सिटी शिवभक्ती मे सरोवर गुंजने लगे जय कारे हर हर महादेव जय भोलेनाथ
शिव महापुराण कथा भव्य कल सेक्टर 5 गणेश मंदिर से यात्रा शूरुवात की भिलाई स्टील सिटी शिवभक्ती मे सरोवर गुंजने लगे जय कारे हर हर महादेव जय भोलेनाथ पंडित मंत्र उच्चारण श्री गणेश जी पूजा अर्चना कर कलश यात्रा हरियाणा से आहे अघोरी शिवभक्त संतो प्रस्तुती भगवान श्री गणेश विशेष झाकी आकर्षण का केंद्र बाहुबली हनुमान विशाल स्वरूप मे दिखाई दिया नंदी महाराज विराज रथ मे इस कलश यात्रा में हजारो महिलाओ ने कलश ले शिव का नाम लिया हरियाणा से अघोरी दल सुंदर शिव तांडव नृत्य किया शंकरजीचे विभिन्न रूप मे स्वरूप अपनी प्रस्तुती दि तेज बारिश लगातार रिमझिम बारिश कलश यात्रा प्रारंभ होई सभी शिव भक्तजन झूमते नाचते नजर आय इस शोभायात्रा संत समाज जनप्रतिनिधी शिवभक्त बडी संख्या मे शामिल हुए आंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी कथा भिलाई स्टील सिटी का कार्यक्रम 30 जुलै से 5 ऑगस्ट दोपहर मे एक बजे से शाम चार बजे तक कथा सुनाइये लाखो मे शिव भक्त जन पोहोच रहे है पंडित प्रदीप मिष्रा कथा सुनाने भिलाई स्टील सिटी पोहोच गये है बोल बम समितीचे अध्यक्ष दयासिंग जी के नेतृत्व स्वागत किया गया स्टील सिटी शिवभक्त मय हो गया है छत्तीसगड के विभिन्न जिलों से उनके प्रशंसक पोहोचणे लगे है सप्ताभर से पंडाल मे रहने लगे है हर जगह शिवभक्त का जय हो रहा है जय जय कारा हो रहा है श्री शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यम तुम बोलते चलो हे संदेश महाराज सभी को देते है ये मंत्र बोलणे से सभी के जीवन मे सुख आनंद प्राप्त होता है एक लोटा जल सारी समस्या का हल श्री शिवाय नमस्तुभ्यम