'***एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत खरोरा महाविद्यालय में पौधारोपण एवं स्थापना दिवस समारोह**
खरोरा, 29 जुलाई।
स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में आगामी 31 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे आरंभ होगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शम्पा चौबे ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा नगर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे इस पर्यावरणीय और संस्थागत महत्त्व के आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें।
यह कार्यक्रम न केवल महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का अवसर होगा, बल्कि मातृप्रेम और प्रकृति-संरक्षण जैसे मूल्यों को भी जनमानस में जागरूक करेगा।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर