*सर्पदंश एवं बिच्छू के दंश से बचाव हेतु “सुरक्षित शनिवार” का आयोजन*
विकासखंड तिल्दा नेवरा के संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में “मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम” के अंतर्गत “सुरक्षित शनिवार” का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सर्पदंश एवं बिच्छू के दंश से होने वाले खतरों और उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर बच्चों को इन विषैले जीवों के काटने पर प्राथमिक उपचार, समय पर अस्पताल पहुंचने की आवश्यकता, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सावधानी बरतने जैसे विषयों पर सरल व व्यवहारिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने आपातकालीन स्थिति में धैर्य और सूझबूझ से काम लेने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों – तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्ना डे और भारती तांती – का सराहनीय योगदान रहा। उनके प्रयासों से यह आयोजन ज्ञानवर्धक और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ। विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी व्यवहारिक शिक्षा दी जा रही है, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है।