*अंश पब्लिक स्कूल, गैतरा में धूमधाम से मनाया गया ग्रीन डे, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
*अंश पब्लिक स्कूल, गैतरा में धूमधाम से मनाया गया ग्रीन डे, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश**
खरोरा:
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंश पब्लिक स्कूल, गैतरा में "ग्रीन डे" (हरित दिवस) का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति संरक्षण का महत्व समझाना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम की सरपंच श्रीमती द्रोपती चंद्रवंशी रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखर चंद्रवंशी, राकेश विश्वकर्मा, हेमंत वर्मा तथा विद्यालय के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सालिकराम वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों और शिक्षिकाओं—राहुल कुमार, श्रीमती प्रीति वर्मा, पुष्पा वर्मा, एकता साहू, कविता साहू, पल्लवी नारंग, वीना वर्मा, काजल चतुर्वेदी, प्रिया बंजारे, श्रीमती पुष्पा वर्मा, कंचन साहू, बिसाहीन निषाद, तुषार साहू और पोषण वर्मा—ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथियों सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने पौधारोपण में भाग लिया और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और सभी को नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर