*राहुल गांधी जैसे गैर जिम्मेदार और बचकाने नेता का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होना इस देश का दुर्भाग्य - भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे*
*राहुल गांधी जैसे गैर जिम्मेदार और बचकाने नेता का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होना इस देश का दुर्भाग्य - भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह राहुल गांधी की अपरिपक्वता को दर्शाता है। राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर और निराधार आरोप लगाए हैं,जिसमें उन्होंने आयोग पर कथित तौर पर धोखाधड़ी की अनुमति देने और मतदाता सूची में हेर फेर जैसे असत्यापित दावे किए हैं।उनके बयान न केवल एक संवैधानिक संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं,बल्कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और इसके प्रति जनता के विश्वास को कमजोर करने का प्रयास भी करते हैं। राहुल गांधी का यह दावा कि आयोग "सबूत मिटा रहा है" और "लोकतंत्र के लिए खतरा" है, पूरी तरह से आधारहीन और भ्रामक है।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया से संबंधित सीसीटीवी फुटेज,वेबकास्टिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग को 45 दिनों तक सुरक्षित रखा जाता है और यदि कोई कानूनी आपत्ति या याचिका दायर की जाती है,तो इसे और अधिक समय तक संरक्षित किया जाता है।यह प्रक्रिया पूर्णतः कानून के अनुरूप है।जिसके बारे में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद पर होते हुए भी राहुल गांधी को इसकी जानकारी नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।यदि उनके पास कोई ठोस सबूत हैं,तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी बात रखनी चाहिए,न कि सार्वजनिक मंचों पर भ्रामक और धमकी भरे बयान देकर।यह एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ अत्यंत अनुचित और आपत्तिजनक व्यवहार है।भारतीय निर्वाचन आयोग ने दशकों से विश्व स्तर पर अपनी निष्पक्षता,पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए ख्याति अर्जित की है।यह संस्था भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए संवैधानिक रूप से उत्तरदायी है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि राहुल गांधी अनाप-शनाप दावे करते हुए गलत बयान देते हैं,वह उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता एवं बचकानेपन को ही दर्शाता है।विडंबना यह है कि इस आदत का परित्याग वह नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं। राहुल गांधी जैसे गैर जिम्मेदार और बचकाने नेता का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होना इस देश का दुर्भाग्य है।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।