*मुरा ग्राम पंचायत में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 70 लोगों ने किया रक्तदान*

*मुरा ग्राम पंचायत में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 70 लोगों ने किया रक्तदान*

*मुरा ग्राम पंचायत में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 70 लोगों ने किया रक्तदान*
*मुरा ग्राम पंचायत में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 70 लोगों ने किया रक्तदान**
खरोरा 
ग्राम पंचायत मुरा में आशीर्वाद ब्लड ग्रुप के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 70 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को ग्रामवासियों की ओर से हेलमेट, रेनकोट एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य श्री टोकेंद्र गायकवाड़ ने कहा कि "रक्तदान एक अनमोल रत्न है। यह सबसे मूल्यवान उपहार है, जो किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है।" उन्होंने कहा कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, और यह एक सकारात्मक संकेत है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुरा की सरपंच श्रीमती कंचन टोकेंद्र गायकवाड़, लेखु राम सेन, पूर्व सरपंच नूतन सुजीत कोशले, पूर्व उपसरपंच पुष्पा साहू, विश्व भारती मिनरल पार्टनर अनूप अग्रवाल, लकेश्वर कोशले, रेशम वर्मा, खूबचंद वर्मा, मंतराम साहू, रिंकू गायकवाड़, पवन आडिल, संतोष साहू, विजय दिवाकर, नंदकिशोर पाल, ललित पाल (इंडियन आर्मी मुरा), दिलीप नायक, हेमुराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया गया। इस शिविर ने न केवल रक्तदान की महत्ता को रेखांकित किया बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।


-श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3