*रायपुर में "किसान-जवान-संविधान" जनसभा का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल।*
रायपुर, 8 जुलाई 2025 — राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज "किसान-जवान-संविधान" जनसभा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में किसानों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
मुस्कान देशमुख नेकहा, "आज देश के किसान, जवान और संविधान—तीनों ही दबाव में हैं। ऐसे समय में हमारा कर्तव्य है कि हम सड़कों पर उतरें और आम जनता की आवाज को बुलंद करें।"
सभा में ओबीसी समुदाय के अधिकारों, युवाओं की बेरोजगारी, किसान आत्महत्याओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों पर विशेष चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और सरकार की नीतियों का विरोध किया।
सभा में प्रदेश भर से आए युवाओं, महिला कार्यकर्ताओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। जनसभा के सफल आयोजन को कांग्रेस की ओबीसी इकाई की एकजुटता और मुस्कान देशमुख के नेतृत्व कौशल का परिणाम बताया जा रहा है।