*हॉली हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण*

*हॉली हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण*

*हॉली हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण*
*हॉली हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण*
खरोरा 
विगत रविवार हॉली हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ नवीन विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। नवीन परिसर में वृक्षारोपण को लेकर सभी विद्यार्थी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर हॉली हार्ट स्कूल के डायरेक्टर हरज्योत सिंह बावेजा और सिमरत बावेजा ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया। वृक्षारोपण हेतु विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन हेतु विद्यालय के शिक्षक अमित अग्रवाल एवं अंजू पांडेय भी उपस्थित रहे। हॉली हार्ट स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि जिस प्रकार एक नन्हा सा बीज अपने माली की देख-रेख में एक पौधे का स्वरूप लेता है और फिर वृक्ष बन कर हमें छाया प्रदान करता है, उसी प्रकार बच्चे भी अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से अपनी प्रतिभा को निखारते हैं और आगे चल कर देशहित में कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों से हमें प्राणवायु, फल, औषधि और स्वच्छ वातावरण तो मिलता ही है साथ ही साथ यह हमें निरंतर बढ़ते रहना और विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपना अस्तित्व बचाए रखना भी सिखाते हैं।
इसी सोच को ध्यान में रखते हुए शाला परिवार ने विद्यालय के स्थानांतरण के शुभ अवसर पर नवीन विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया।
वृक्षारोपण के आयोजन में अभिभावक सुनील बघेल, दीपक देवांगन, टेशम गिलहरे एवं सुरेश देवांगन भी शामिल हुए और विद्यालय परिसर में पौधे लगा कर प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और सामाजिक दायित्व की भावना को भी जागृत करने में सफल रहा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3