*ग्राम पंचायत मुड़पार में आमसभा का आयोजन: विकास और जनहित योजनाओं पर हुई चर्चा*
खरोरा, 1 जुलाई 2025:
ग्राम पंचायत मुड़पार में आज भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (B) के तहत आमसभा का आयोजन किया गया। यह सभा पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत गांव के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई, जिसमें सभी पंजीकृत मतदाताओं, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सभा में गांव की मूलभूत समस्याओं जैसे राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं, पीएम आवास योजना, तथा जल आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। गांववासियों ने अपने प्रस्ताव सरपंच एवं सचिव के समक्ष रखे, जिन्हें सहर्ष स्वीकार करते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।
सरपंच श्रीमती निर्मला निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा, "हम अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में गांव के चाैमुखी विकास, स्वच्छता, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देंगे। हर घर तक नल-जल योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम तेजी से किया जाएगा।"
पंचायत सचिव श्री दूजे राम यदु, रोजगार सहायक श्री अमृतलाल ध्रुव और पूर्व उपसरपंच यश कुमार साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आमसभा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक वृक्ष लगाए और उसकी स्वयं देखरेख करे।
सभा में उपस्थित प्रमुख गणमान्य नागरिकों में श्री हिरा राम साहू, लेखचंद साहू, रामनाथ साहू, किरीत कुमार निषाद, दामोदर ध्रुव, ललित वर्मा, डागेश्वर साहू , गेंद राम साहू ,वेद प्रकाश साहू , दिनेश कुमार यादव, ,राजाराम वर्मा ,सनत कुमार वर्मा, चोवाराम वर्मा ,भोज राम साहू ,जगन्नाथ साहू समस्त ग्रामवासी वार्ड पंच ग्राम पंचायत प्रतिनिधि आदि ने भी अपनी सहभागिता दी।
सभा का समापन ग्राम पंचायत मुड़पार के सभी प्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा गांव को छत्तीसगढ़ की निर्दोष एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के संकल्प के साथ हुआ।