युवा गाडगे सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

युवा गाडगे सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

युवा गाडगे सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
युवा गाडगे सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
बिलासपुर। यातायात नगर वार्ड क्रमांक 09 परसदा में प्रस्तावित युवा गाडगे सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रजक समाज के युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य समाज के युवाओं को संगठित कर उन्हें शिक्षा, सर्वांगीण विकास और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित करना रहा।
बैठक में समाज के सक्रिय युवा जय रजक ने कहा, "जब तक युवा संगठित नहीं होंगे, तब तक समाज संगठित नहीं हो सकता। जहां युवा संगठित होते हैं, वहीं समाज का भविष्य उज्जवल होता है।"
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि युवा गाडगे सम्मेलन का आयोजन आगामी 20 जुलाई 2025 (रविवार) को सिम्स ऑडिटोरियम, बिलासपुर में किया जाएगा। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रहलाद रजक, अध्यक्ष, रजककार बोर्ड (छ.ग. शासन) करेंगे। सम्मेलन की रूपरेखा, संचालन व्यवस्था, सामाजिक भागीदारी तथा युवाओं की भूमिका पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। युवाओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने सुझाव दिए और संगठनात्मक समन्वय को मजबूती देने का संकल्प लिया।
बैठक में विशेष रूप से गंगा प्रसाद रजक, रामचंद रजक, रुषु निर्मलकर, पवन रजक, जय रजक, वासु निर्मलकर, आकाश रजक, रोशन निर्मलकर, लोकेश निर्मलकर, रघुनाथ रजक, मनीष रजक, घनश्याम रजक, बाबी रजक, सनी रजक, गौरव रजक, रोशन रजक, अंकित रजक तथा समीर रजक उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3