" एक पेड़ माँ के नाम " वृक्षारोपण कार्यक्रम भिलाई-3, वार्ड-09 एकता नगर मुक्तिधाम रोड में किया गया*

" एक पेड़ माँ के नाम " वृक्षारोपण कार्यक्रम भिलाई-3, वार्ड-09 एकता नगर मुक्तिधाम रोड में किया गया*

" एक पेड़ माँ के नाम " वृक्षारोपण कार्यक्रम भिलाई-3, वार्ड-09 एकता नगर मुक्तिधाम रोड में किया गया*
" एक पेड़ माँ के नाम " वृक्षारोपण कार्यक्रम भिलाई-3, वार्ड-09 एकता नगर मुक्तिधाम रोड में किया गया
 इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल जी थी, उन्होंने अपनी उद्बोधन में कहा की देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी की महत्वाकांक्षी पहल " एक पेड़ माँ के नाम " जो की यह अभियान पुरे देश में पर्यावरण की दिशा में अनुकरणीय पहल है पौधारोपण के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भी हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए तभी यह पौधे लगाना सार्थक होगा, अतः इन्हें धरातल पर लाकर इन्हें सहेजने की जरुरत है । 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है।
  पेड़ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं, और वे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अभियान के माध्यम से, हम न केवल अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करने में योगदान करेंगे।

आइए, हम सब मिलकर इस अभियान में भाग लें और अपनी माताओं के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। यह पहल न केवल पर्यावरण को बचाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी, भाजपा महामंत्री प्रेम लाल साहू, भाजयुमो महामंत्री उपकार चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष वरुण यादव,सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर ,तुलसी ध्रुव पार्षद,सतीश साहू दिलीप पटेल, वार्ड पार्षद कुसुम विपिन चंद्राकर चंद्रकांता माण्डले , सीता साहू, राम खिलावन वर्मा राधेश्याम वर्मा, पार्षद तुलसी ध्रुव , प्रेमलता चंद्राकर,गुरचरण सिंह, कुबेर पटेल, संतोष श्रीवास्तव विनोद चंद्राकर, चंद्रिका यादव , जसवंत वर्मा, ममता पटेल, योगेश्वरी ठाकुर,तेजस पाल समीर अग्रवाल,धनीराम सेन, सूरज सेन,हरि लाल सोनी, तोरण सोनी, श्याम जायसवाल, कन्हैया यादव,सालिक पटेल आदि उपस्थित थेl

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3