पीएम श्री सेजेस कुरुद में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का सफल आयोजन किया गया।
पीएम श्री सेजेस कुरुद में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान छात्रों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर उन्हें समर्पित किया।
विद्यालय के प्राचार्य, श्री मनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को दर्शाता है। हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए,,
विद्यालय की इकोक्लब प्रभारी नम्रता देशमुख एवं शिक्षिका सीमा शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को अपने आसपास घर आंगन खाली जगह, जैसे स्कूल विद्यालय मंदिर आदि परिषरों में एक पेड़ मां के नाम से पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के उपाय बताये तथा सेव ट्री,सेव अर्थ,का नारा लगवाया गया, शिक्षक तोमेश कुमार साहू, पिंकी साहू एवं जगदीश साहू, अज़ीत सर के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर के मुनगा, आम,बादाम,नीम,तथा कुछ सजावटी पौधों का रोपण किया गया|