*गुरुपूर्णिमा पर्व पर आचार्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*

*गुरुपूर्णिमा पर्व पर आचार्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*

*गुरुपूर्णिमा पर्व पर आचार्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*
---

*गुरुपूर्णिमा पर्व पर आचार्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*
खरोरा 
 वेदव्यास जयंती एवं गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खरोरा में माँ सरस्वती बाल कल्याण समिति के तत्वावधान में आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं वेदव्यास जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुनिता अनिल सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष, खरोरा, एवं विशेष अतिथि श्री वल्लभ लाहोटी अध्यक्ष, माँ सरस्वती बाल कल्याण समिति, रोहणीपुरम रायपुर), श्री प्रकाश सिंह ठाकुर (सचिव), श्री मयंक बैस (कोषाध्यक्ष), डॉ. अजय कुलश्रेष्ठ (सदस्य), श्री अनिल सोनी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, खरोरा) तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्वनी पाटकर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरु की महिमा पर आधारित गीत, कविता और भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने गुरुपूर्णिमा की परंपरा, महत्व और गुरु-शिष्य के शाश्वत संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “गुरु वह होता है जो अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। ऐसे गुरु का सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है।”

विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्वनी पाटकर ने भी अपने उद्बोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और शिक्षकों की भूमिका पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्रीमती कंचन वर्मा के मार्गदर्शन में छात्राएं अनामिका साहू एवं कांक्षी धीवर ने किया।

इस गरिमामय आयोजन में माँ सरस्वती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण बानी, व्यवस्थापक श्री प्रकाश सिंह ठाकुर एवं श्री मयंक वैस द्वारा सभी आचार्यों को पारंपरिक वेशभूषा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के प्रचार-प्रसार का दायित्व श्री धरमू टण्डन ने निभाया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


--श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3