** क्षेत्र में रोपा कार्य शुरू, मजदूरों की भारी कमी से किसान परेशान**
खरोरा
इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण खरोरा क्षेत्र में धान की रोपाई (रोपा) कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है, लेकिन मजदूरों की भारी कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान रविंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में रोपा कार्य चल रहा है, जिसमें अनीता निषाद, पार्वती निषाद, दशमत निषाद, देवंती वर्मा समेत कई मजदूर मेहनत कर रहे हैं। मजदूरों के ठेकेदार थानेश्वर निषाद ने बताया कि इस वर्ष मानसून की अच्छी स्थिति से मजदूरों को काम भी अधिक मिला और समय पर रोपा कार्य भी आरंभ हो सका।
धान की पतली नर्सरी बनी चुनौती
किसान रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने के कारण नर्सरी में धान की पौध पतली हो गई है, जिससे रोपाई में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है। खेतों में स्वर्ण संपदा एवं स्वर्ण धान किस्म की रोपाई की जा रही है, जिसमें प्रति 10 एकड़ रकबे में वैज्ञानिक पद्धति से मजदूरों द्वारा रोपाई की जा रही है।
मजदूरों की कमी से ट्रैक्टर से करना पड़ रहा है आवागमन
स्थानीय गांवों से मजदूरों की उपलब्धता न होने के कारण किसानों को ग्राम पंचायत जांगड़ा, बिलाई डबरी, नवापारा, खिलोरा जैसे दूरस्थ गांवों से मजदूर बुलवाने पड़ रहे हैं। किसान स्वयं अपने ट्रैक्टर से मजदूरों को लाने-ले जाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ रहा है। रविंद्र वर्मा ने चिंता जताई कि अगर आने वाले वर्षों में भी मजदूरों की ऐसी ही समस्या रही, तो वे खेती की पद्धति में बदलाव करेंगे।
महंगाई और संसाधनों की कमी से संकट
प्रगतिशील किसान अनिल कुमार साहू, शेखर साहू, सचिन ध्रुव, महेश साहू, छोटूराम साहू ने बताया कि मजदूरी दर बढ़कर प्रति एकड़ ₹6500 तक पहुंच गई है, जिससे रोपा कार्य अत्यधिक महंगा हो गया है। खाद और उर्वरक की सोसाइटी से आपूर्ति भी सुचारू नहीं है, जिससे किसानों को बाजार से महंगी दरों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।
किसानों की मांग और सहयोग
किसान संघ के सदस्यों गेंद्रम साहू, रामू साहू, धनेश्वर प्रसाद साहू, हीराराम साहू, टारकेश्वर साहू, दाउ मनोहर साहू,
सीताराम साहू आदि ने प्रशासन से अपील की है कि मजदूरों की उपलब्धता, खाद-बीज आपूर्ति और खेती में आधुनिक संसाधनों के लिए उन्हें सरकार का सहयोग मिलना चाहिए।
प्रगतिशील किसान संघ के संचालक हीराराम साहू ,
सुशील साहू , बसंत कुमार साहू , महेंद्र कुमार , प्रेमनाथ वर्मा , सनत कुमार वर्मा , नाथू कुमार ध्रुव
ने मांग की कि आने वाले समय में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए योजना पूर्वक कदम उठाए जाएं।
श्री रोहित शर्मा जी की खबर