*भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए दीप्ती गोविंद वर्मा*
खरोरा
सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुकराचुंदा में सी सी रोड़ निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ हथबंद,नेवधा,उड़ेला,भैंसा में वृक्षारोपण किया गया साथ ही उड़ेला हथबंद,भैंसा,केसली,के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया पेयजल स्वच्छता एवं पर्यावरण पर शिक्षकों का ध्यान आकर्षित कराया उक्त कार्यक्रम अवसर पर जिला पंचायत सभापति दीप्ती गोविंद वर्मा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार जनपद अध्यक्ष डॉ दौलत पाल,करन वर्मा,हेमंत बघमार,मंडल अध्यक्ष सुहेला मोहन धीकडे,लक्ष्मण वर्मा,ग्राम पंचायत कुकराचूँदा के सरपंच राजकुमार ध्रुव, जनप्रतिनिधिगण सरपंच हथबंद ढालेश्वरी अनन्त,सरपंच दूलेंद्र साहू,नेवधा सचिव रमेश बंजारे,सरपंच हरीश वैष्णव,ग्राम पंचायत भैंसा प्रधान पाठक देवकुमारी आडील,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश वर्मा,संकरी सरपंच उड़ेला गायत्री ध्रुव,अश्वनी वर्मा,विद्या वर्मा,केज़ुराम बघेल,धन्ना निषाद,खोरबाहरा वर्मा, संतोष ध्रुव, मीडिया प्रभारी ओंकार साहू,एवं अन्य कार्यकर्तगण उपस्थित रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर