*बस स्टैंड बालोद में जल भराव की समस्या का होगा जल्द निदान...*

*बस स्टैंड बालोद में जल भराव की समस्या का होगा जल्द निदान...*

*बस स्टैंड बालोद में जल भराव की समस्या का होगा जल्द निदान...*
*बस स्टैंड बालोद में जल भराव की समस्या का होगा जल्द निदान...* 
----------------------------------------------------------
           आज दिनांक 14/07/2025 को श्रीमती प्रतिभा चौधरी नपाध्यक्ष बालोद ने नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ, इंजीनियर तथा नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपयंत्री के साथ कलेक्टर महोदया बालोद से मुलाकात की।                   
           उनके द्वारा विगत दिनों कलेक्टर महोदया को बस स्टैंड बालोद के जल भराव और उससे उत्पन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया था जिसका निराकरण करते हुए कलेक्टर महोदया द्वारा आगामी दो-तीन दिनों में इस समस्या के निदान हेतु आवश्यक कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया ।                       
          उनके साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरीश सांखला, श्रवण टावरी, ताराचंद सांखला तथा अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।

       *"हमने बनाया है*
                 *हम ही संवारेंगे।"*

          शेखर वर्मा
 भाजपा सोशल मीडिया बालोद

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3