फौजी भाइयों के लिए बनाए रखी।----------------------------------

फौजी भाइयों के लिए बनाए रखी।----------------------------------

फौजी भाइयों के लिए बनाए रखी।----------------------------------
फौजी भाइयों के लिए बनाए रखी।
----------------------------------
सन्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने देश के सुरक्षा कर रहे फौजी भाइयों के लिए राखी बनाएं। बच्चों द्वारा बनाया गया राखियों को भारत स्काउट गाइड बालोद के माध्यम से फौजी भाइयों को भेजा जाएगा। आनंद पब्लिक स्कूल में गाइड प्रभारी नोम साहू के माध्यम से स्काउट गाइड के बच्चों को फौजी भाइयों के लिए राखी बनाने के लिए प्रेरित किया गया बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से राखी बनाया। देश की रक्षा कर रहे फौजी भाई, हमारे बच्चों द्वारा बनाया गया राखी पहनें, इससे बड़ा गर्व की बात और क्या हो सकती है हमारे लिए। इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रतीक जैन, उपाध्यक्ष संदीप जैन, सचिव दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल जैन , नोपचंद जैन, रवि जैन, प्रभा जैन, प्रबंधक हीराचंद राखेचा, प्राचार्य साईनी मैथ्यूज, प्रधानपाठिका नोम साहू एवं स्काउट गाइड्स से जान्हवी साहू, हर्षिता लारेंद्र, छवि बघेल, लवली जैन, लक्ष्मी यदु, गीत जैन, शिवांशु साहू, रोशन साहू, स्वीकृति जैन, तान्या सिंन्हा,अंतरा जैन, डिंपल साहू, तनीषा सोनकर, तोशिता भुभार्य, आदि थे। यह जानकारी वी. के. साहू ने दिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3