राजहरा के मुख्य मार्केट में शराब दुकान खोलने की तैयारी के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस - प्रशांत बोकड़े

राजहरा के मुख्य मार्केट में शराब दुकान खोलने की तैयारी के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस - प्रशांत बोकड़े

राजहरा के मुख्य मार्केट में शराब दुकान खोलने की तैयारी के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस - प्रशांत बोकड़े
राजहरा के मुख्य मार्केट में शराब दुकान खोलने की तैयारी के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस - प्रशांत बोकड़े 
दल्ली राजहरा-युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे बताया कि राजहरा में शहर के नया बाजार में शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है जानकारी मुताबिक आबकारी विभाग द्वारा राजहरा के मुख्य स्थल व नया सब्जी बाजार के समीप शराब दुकान खोलने की तैयारी की जारी है ! जबकि दल्ली राजहरा शहर का माहौल शांत बना हुवा है लेकिन मार्किट में शराब दुकान खुलता है तो शहर और मार्केट माहौल खराब हो जाएगा शराब खुलने से शहर के युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है शहर के बीचों बीच शराब दुकान खुलने से शहर की शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ सकता है ! मार्केट में शराब दुकान खुलने से व्यापारियों पे ज्यादा असर पड़ने की सभावना है,शाम के समय राजहरा की जनता खरीद दारी करने मार्किट आती है ऐसे में ये निर्णय राजहरा के लिए गलत है अगर ऐसा हुआ तो सड़को पर आंदोलन करने के लिए चक्का जाम होगा और चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा | नगर पालिका अगर इसमें सहमति या अनापत्ति प्रमाण पत्र देती है तो इसे बड़ी शर्म की बात नही हो सकती है |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3